Mahima Chaudhry Diagnosed With Breast Cancer: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म परदेस की जब बात होती है तो उसकी चुलबुली सी एक्ट्रेस महिमा चौधरी  (Mahima Chaudhry) का खिलखिलाता हुआ चेहरे जहन में ताजा हो जाता है. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना ली है. हालांकि बेटी के साथ उनके फोटोज सोशल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. जी हां बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उनका एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हो गया है. 


अनुपम खेर ने महिमा चौधरी के कैंसर जर्नी का शेयर किया वीडियो:


अनुपम खेर ने महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैंने एक महीने पहले महिमा चौधरी को फोन किया था. तब मैं यूएस में था. एक फिल्म को लेकर मुझे उनसे बात करनी थी. हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी. पता चला महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर की महिलाओं को जीवन जीने की एक नई प्रेरणा दे सकता है. वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं. लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं. उन्होंने मेरी तारीफ की लेकिन मैं ये बोलना चाहता हूं की महिमा तुम मेरी हीरो हो. दोस्तों महिमा के लिए प्यार, दुआ करें. अब वो वापसी कर रही हैं. वो दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का. जय हो.' 






इन फिल्मों में निभा चुकी हैं अहम भूमिका


महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का इस वीडियो में भी वही मुस्कुराता चेहरा देखने को मिल रहा है. उनका ये वीडियो कैंसर जर्नी के दौरान का ही है. आपको बता दें महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने परदेस के अलावा, धड़कन, ओम जय जगदीश जैसी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वो 2016 में डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं. फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी में भी हाथ आजमाया है. सोशल मीडिया पर आपको महिमा (Mahima Chaudhry) और उनकी बेटी के साथ तमाम फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगी.


ये भी पढ़ें:


Watch: Sonu Sood के लिए कवि ने स्टेज पर सुनाई कविता, एक्टर ने Tweet कर कही ये बड़ी बात


Abhishek Bachchan के साथ काम करना चाहती हैं Aishwarya Rai, कहा- 'फैमिली प्रायोरिटी है'